सुरेश पारेता

इटावा (मातृभूमि न्यूज़)। पंचायत समिति इटावा की समस्त ग्राम पंचायतों में ओडीएफ सेकंड फेज में चयनित ग्रामों में अनुमोदित डीपीआर मैं सम्मिलित ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु राज्य सरकार द्वारा कार्य प्रारंभ करो अभियान के तहत ग्राम पंचायत विनायका में नाडेप पिट निर्माण कार्य मैजिक पिट निर्माण कार्यों का ले आउट सहायक विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कादिर मोहम्मद, तकनीकी सहायक नरोतम मीणा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शिव प्रकाश नागर  दारा ले आउट देकर कार्य प्रारंभ करवाए गए।

मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच ओमप्रकाश मीणा उपस्थित रहे साथ ही ग्राम पंचायत रनोदिया के ग्राम किशनवास में भी चल रहे ठोस तरल कचरा प्रबंधन के कार्य सामुदायिक शौचालय, नाड़ेप पिट निर्माण कार्य मैजिक पिट निर्माण कार्य के उपयोग के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया गया कि नाडेप पिट में घरों से निकला हुआ समस्त कचरा प्लास्टिक को अलग कर डालें जिससे कि 4 माह में इसमें लगभग 30 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा आसपास का वातावरण भी शुद्ध रहेगा साफ सफाई रहेगी तथा मैजिक पिट से नालियों में बहने वाले गंदे पानी को भूमिगत किया जाएगा जिससे कि वाटर लेवल बढ़ेगा एवं गंदा पानी जगह-जगह नहीं भरेगा जिसमें ग्राम का वातावरण शुद्ध होगा ये समस्त कार्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत करवाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: