राजेश खोईवाल 

बूंदी (मातृभूमि न्यूज़)। गणेश महोत्सव समिति अध्यक्ष महावीर मोदी ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे गणेश महोत्सव समिति व आमजन द्वारा 1 खंभे की छतरी पर स्थित भूरा गणेश मंदिर पर आरती कर देसी घी के लड्डू का भोग लगाकर विघ्न हरण गजानन महाराज को रिद्धि सिद्धि सहित गणेश महोत्सव में पधार कर निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने का न्योता भेट किया गया।

इस के बाद  गणेश जी महाराज के महोत्सव का आकर्षक पोस्टर का विमोचन किया गणेश महोत्सव समिति संयोजक अशोक जैन ने कहां की बून्दी का एक मात्र ऐसा गणेश उत्सव जो जन जन का उत्सव बन चुका है 2019 से कोरोना काल के बाद  से अब जाकर 2022 में धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जाएगा बून्दी की  जनता से निवेदन है की तन मन और धन से गणेश महोत्सव 2022 को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपना योगदान दें। वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, कांग्रेस नेता सत्यश शर्मा, हिंदू नेता सुनील हाडोती, हिंदुस्तान टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह नायक मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने सभी धर्म प्रेमीयो से अधिक से अधिक संख्या में गणेशोत्सव को भव्य बनाने के लिए सहयोग करने का निवेदन किया है, इस दौरान संजय शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद अंशु सिंह, पूर्व सभापति भगवान लाडला, बिरजू न्याति, वार्ड पार्षद बालकिशन सोनी, राजेश शेरगढ़िया, स्वामी विवेकानंद, हंसा देवी के परम भक्त नरेंद्र पायलट सहित सैकड़ों समिति के सदस्य व आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: