दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। विश्व हिन्दू परिषद, कोटा महानगर प्रचार प्रमुख रामबाबू मालव ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा पर्यावरण की रक्षार्थ अनूठी पहल करते हुये श्री गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीगणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा बनाने की निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ताकि गणेश प्रेमी स्वयं अपने हाथों से मिट्टी के गणेश जी बनाकर उन्हें विसर्जित कर नदियों और तालाबों के पानी को स्वच्छ व साफ बनाये रखने मे अपना योगदान दे सकें! वही विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय कार्यालय पर मूर्तिकार पंकज भास्कर द्वारा गणेश जी की प्रतिमा तैयार करने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त कार्यशाला दिनाँक 28 अगस्त से 30 अगस्त तक समय 4 बजे 7 तक विश्व हिंदू परिषद कार्यालय मानव विकास भवन, टीलेश्वर महादेव मंदिर के पास आयोजित की जाएगी। कार्यशाला के दौरान महानगर मंत्री मोहन मालव, बजरंगदल महानगर संयोजक मुकेश शर्मा, प्रचार प्रमुख रामबाबू मालव, दुर्गावाहिनी कोटा विभाग संयोजिका स्वीटी शर्मा, महानगर सह संयोजिका सोनल विजय, कीर्ति गुप्ता, प्रीति जैन, वेदांत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: