उपेंद्र सुमन

कवाई (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बे में कवाई व सालपुरा में अनंत चतुर्दशी पर्व पर विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा से पूर्व गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा शुरू हुई जो कस्बे के विभिन्न चौराहों पर होते हुए अंधेरी नदी पर पहुंचकर संपन्न हुई शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कस्बे के गणमान्य लोगों ने स्वागत किया एवं गणपति जी के पुष्प चढ़ाकर कस्बा सहित देश में उन्नति प्रगति व सुख-शांति की कामना की गई, शोभायात्रा में भक्तगण 1,2,3,4 गणपति की जय जय कार गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस जल्दी आ के नारे लगाते हुए चल रहे थे, डीजे व बैंड बाजों में भगवान गणेश के भजन पर भक्त झूमते हुए भक्ति भाव का आनंद लेते हुए चल रहे थे कस्बे में भक्तजनों को प्रसाद वितरण करते हुए चल रहे थे।

शोभा यात्रा अंधेरी नदी पहुंचने पर विधिवत पूजा अर्चना और महा आरती के साथ गजानन की प्रतिमा का विसर्जन किया गया कस्बे के विभिन्न चौराहों पर पुलिस नजर आई पुलिस ने भी पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए पूर्व में हुई घटना को देखते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों को विसर्जन के दौरान नदी के अंदर नहीं जाने दिया विसर्जन का कार्यक्रम करीबन आठ बजे तक चला अच्छे तैरने वाले लोगों को ही गिनती के साथ पानी के अंदर विसर्जन के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: