शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। नेशनल यूथ फ़ाउंडेशन एवं गेल (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में छबड़ा तहसील के बापचा गाँव में सोमवार को आरोग्य परियोजना का पहला निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नेशनल यूथ फाउंडेशन के डायरेक्टर समरेश राय एवं गेल इंडिया लिमिटेड के सीनियर एच आर अनिल द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए किया गया जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतया बंद करने एवं साफ सफाई रखने के फायदे के बारे में बताया गया।

प्रोजेक्ट संचलाक सुरेंद्र ने बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत आँख, नाक-कान-गला, दाँत, मधुमेह, रक्तचाप, सामान्य स्वास्थ्य एवं ह्रदय से संब्ंधित समस्याओ की जाँचे की जा रही हैं। समाचार लिखे जाने तक सभी तरह के 285 मरीजो की निःशुल्क जाँचे की गयी थी। साथ ही साथ सुरेंद्र जी ने बताया की लोगों को नि:शुल्क दवाईयों एवं 76 लोगों को चश्में का भी वितरण किया गया तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है की समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जाँच जरूर करवाते रहे। कल दिनांक 12 जुलाई, 2022 को छबड़ा तहसील के भूलोन गाँव मे भी आयोजित किया जायेगा। इस तरह के अभी 15 शिविरों का आयोजन बारां जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में और किया जाना है। कैंप के मध्य में आज गेल (इण्डिया) लिमिटेड की सीएसआर टीम से एच आर अनिल जी ने निरीक्षण कर कार्यक्रम का जायजा लिया एवं चश्में वितरित किए। शिविर में डॉ अनामिका एवं डा० स्वप्ना (समान्य स्वास्थ्य), डॉ श्वेता मिश्रा (दाँत रोग विशेषज्ञ), डॉ अंशू प्रजापति (फिजियोथेरेपिस्ट्), डा० अनुराग ऑडियोलॉजिस्ट (ईएनटी), अंशिका (नेत्र) एवं काजोल (ऑप्टोम्) प्रतीक तिवारी (मैनेजर), शिद्धार्थ, अभिनय व संजीत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: