महावीर मूंडली

मांगरोल (मातृभूमि न्यूज)। संयुक्त किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में क्षेत्र के किसान पदाधिकारियों की बुधवार को ब्रह्माणी मंदिर परिसर में संपन्न हुई बैठक के दौरान खरीफ की खराब हुई फसलों का अटके पड़े बीमा क्लेम व मुआवजे की राशी लंबे अंतराल के बाद भी किसानों को नहीं मिल पाने की वजह से सरकार के प्रति किसानों का आक्रोश फूट पड़ा।

बैठक में दर्जनों गांव से आए किसानों ने एक स्वर में कहा की किसानों की वाजिब मांग बीमा क्लेम व मुआवजे के नाम पर केंद्र व राज्य सरकार किसानों को अब तक महज गुमराह करती आई है लेकिन किसान सरकारों के मंसूबों को अब बखूबी समझ चुका है अगर क्षेत्र के किसानों को तत्काल बीमा क्लेम व मुआवजा नहीं मिला तो दोनों ही दलों के प्रतिनिधियों को किसान आगामी चुनाव में गांवो  तक में नहीं घुसने देंगे  बैठक को समिति संयोजक रामचंद्र मीणा हेमराज नागर किशनपुरा विनोद मऊ राजेश महलपुर महावीर मीणा महावीर सुमन  सहित कई किसानों ने कहा कि किसानों की वाजिब मांगों का समाधान करने में सरकार जितनी उदासीनता भरतेगी उतना ही नुकसान उठाना पड़ेगा  बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के तहत किसानों को अपनी मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु लामबंद करने के लिए समिति के बैनर तले विधानसभा स्तर पर तकरीबन 140 गांवो में किसान मजदूर अधिकार एवं जन जागृति अभियान की शुरुआत होगी जिसके तहत किसान प्रतिनिधि गांव गांव में किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग व संगठित करने का काम करेंगे जो एक माह तक चलेगा जिसकी शुरुवात आगामी 28 दिसंबर को क्षेत्र के 110गांवो की मांगरोल कृषि मण्डी में आयोजित विशाल किसान सभा के साथ होगी  इस दौरान शोभाग मीणा महावीर नागर मांगीलाल सुमन धनराज मूंडला राजेन्द्र मीना छोटूलाल सुमन सुखवीर गुर्जर राम गोपाल बैरवा रणवीर बैरवा प्रभुलाल मीणा मुकेश मीणा मदन मोहन रामरतन  शोभांग महुवा महेंद्र मीणा साहबलाल पुरुषोत्तम मीणा रामदयाल मीणा दिनेश भावगढ़ जगमोहन रामभरोष रामाअवतार सहित कई किसान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: