सुरेश पारेता

इटावा (मातृभूमि न्यूज़)। ग्राम पंचायत क्षेत्र के बसवाड़ा गांव जहां रास्ते पर कीचड़ होने से आम आदमी गांव वाले बहुत परेशान हो रहे हैं आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी राजनीतिक अधिकारियों ने नहीं ली आज तक सुध, पाली गांव 3 किलोमीटर पैदल चलकर लोग बसवाड़ा गांव तक पहुंचते हैं पैदल निकलना भी दुश्वार।

आज एक गर्भवती महिला को 3 किलोमीटर डामर सड़क तक चारपाई पर लेटा कर लाया गया तक उस महिला को ले जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा बसवाड़ा गांव तक वाहन से अस्पताल पहुंचाया। गांव वालों का कहना है कि बच्चे स्कूल जाते हैं तो कीचड़ में होकर यह समस्या बहुत दिनों से आ रही है अभी तक कोई अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर पाए। वोट के टाइम पर सब पहुंच जाते है मगर ऐसी समस्या पर कोई प्रशासन या कोई जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहा है अगर यह रास्ता सही नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। इस दौरान राजेंद्र मीणा, शिव, चेतराम, बृजमोहन, दिनेश, नीमचंद व रिंकू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: