फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। बारां जिले में स्थित गौवंश को लम्पी वायरस से बचाने के लिए समस्त महाजन मुम्बई के सहयोग से गुजरात राज्य से बारां जिले में गौवंश को लम्पी वायरस से बचाने के लिए बुलवाई गई स्पेशल टीम द्वारा लगातार जिले में वैक्सीनेषन किया जा रहा है। टीम द्वारा आज भी जिले के कई गांवों एवं गौषालाओं में जाकर गौवंश का वैक्सीनेषन किया गया।पार्ष्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि इन दिनों गौवंश में लम्पी वायरस संबंधित महामारी फैल रही है जिसके कारण बड़ी संख्या में गौवंश इन दिनों पीडित है। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा समस्त महाजन मुम्बई के विशेष सहयोग से बारां जिले में स्थित गौवंश का वैक्सीनेषन किया जाकर इस रोग से निजात दिलाने का आग्रह किया गया था, जिस पर गुजरात से बारां जिले में पहुंची दक्ष एवं प्रषिक्षित चिकित्सकीय टीम द्वारा लगातार गौषालाओं तथा गांवों में टीकाकरण किया जाकर राहत प्रदान की जा रही है। श्रीमती भाया ने बताया कि समस्त महाजन मुम्बई के विशेष सहयोग एवं ट्रस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण बारां जिले में चिकित्सकीय टीम द्वारा गौवंष को इस बीमारी से बचाव के लिए गोडफोक्स वेक्सीन लगाई जा रही है। इसी कडी में शनिवार को जिले के गांव खजूरनाकलां स्थित नंदनी गौशाला, मिर्जापुर की नटराज गौषाला, सोरसन एवं नियाना में 900 पशुओं का टीकाकरण किया गया। भाया ने बताया कि रविवार 21 अगस्त को जिले के ग्राम गुलाबपुरा, अमलसरा, नागदा, पलायथा गांवों में समस्त महाजन मुम्बई एवं श्री पार्ष्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गौवंष का टीकाकरण किया जाएगा। आज टीकाकरण कार्य के दौरान डॉ. ओम गोस्वामी, गजेन्द्र सुमन, लक्ष्मीकान्त शर्मा, कमलेष नागर, धनराज मालव, राकेष शर्मा आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: