ब्यावर (मातृभूमि न्यूज़)। स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया शाखा ब्यावर, ज़िला-अजमेर की तरफ से आज तिजारती गौशाला ब्यावर में लंपी स्किन महामारी ग्रस्त गौवंशो को आयुर्वेदिक औषधिय लड्डू व हरा चारा खिलाया गया। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष मेहबूब खान ने कहा कि ये ईश्वर (अल्लाह) की तरफ इंसानों के लिए एक परीक्षा की घड़ी है।जो इन मासूम पशुओं के लिए नहीं है।

बल्कि इंसानों के लिए परीक्षा की घड़ी है। जो जितना इसमें योगदान देकर इन मासूम पशुओं की जान बचा सकें। उसको ईश्वर ही अच्छा बदला देगा। इसके लिए सबको मिलाकर पर्यास करना चाहिए। मुमताज़ अली संयोजक जमाअते इस्लामी हिन्द, ज़िला-अजमेर,पाली व राजसमन्द ने कहा कि इस महामारी का मुकाबला सभी को मिलकर करना होगा। वरना इस बीमारी ने अगर बड़ा रूप ले लिया तो दूध का बड़ा संकट पैदा हो जायेगा। इस मौके पर समाज सेवी मौहित्त सेन ने कहा कि स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाईजेशन कि तरफ़ से आज इस महामारी में जो गौसेवा की है। इससे समाज में बहुत बड़ा संदेश जायेगा। और इससे सभी जाति व समप्रदाय के लोग जागरूक होगे और हो रहे हैं।और यह हमारा मानव धर्म भी है कि इस मुसीबत की घड़ी में हम सब मिलकर जुलकर इस महामारी से गौवंश को बचाने की भरपूर कोशिश करें। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर जावेद हुसैन ने कहा कि सरकार,पशु चिकित्सकों व स्टाप, समाज सेवी संगठनों व भामाशाहों की लगातार कोशिशों से पहले के मुकाबले में इस बीमारी पर काफी कंट्रोल पाया है और अगर सभी का इस तरह योगदान  मिलता रहा तो हम जल्द ही इस बीमारी पर काबू पा लेंगे। समाज सेवी सतीश गर्ग ने भी अपनी बातें रखी। इस मौके पर गौशाला प्रबंधक लादूराम शर्मा, मुहम्मद सिद्दीक, मोहसिन खान, गुलशेर खान, मुहम्मद इरफ़ान, सौहिल खान, शाहरुख, अरबाज, समीर खान, मुहम्मद शाहिल वगैरहा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: