फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ प्रदेश के आह्वान पर गुरुवार को मांगरोल पंचायत समिति क्षेत्र के सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने अनिच्शितकालीन हड़ताल पर दोपहर 12.30 बजे सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी कलम बंद कर कलश में रखकर लाल कपड़े से मुंह बंद करके ब्लाक मांगरोल अध्यक्ष राजाराम मीणा को सुर्पद किया गया। इस अवसर पर सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने ईश्वर को साक्षी मानकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के संविधान की शपथ लेते है कि वादा खिलाफी आक्रोश आन्दोलन के अगले चरण के रुप में संगठन के आगामी निर्देशों तक राजकीय कार्यों में पूर्णतः असहयोग करते हुए प्रदत्त दायीत्वों का किसी प्रकार का निर्वहन नहीं करेंगे।जन्म मृत्यु पंजीयन से लेकर भुगतान आदि तक का कोई कार्य निष्पादित नहीं करेंगे। आज से हमारी कलम और रिकॉर्ड की चाबी ब्लाक अध्यक्ष को सुपुर्द कर रहे हैं। और इन्हें तब तक वापस प्राप्त नहीं करेंगे, जब तक प्रदेश नेतृत्व के आगामी निर्देश प्राप्त नहीं होते। शपथ लेने के बाद ब्लाक अध्यक्ष ने सभी साथियों को आह्वान करते हुए कहा कि अनिच्शितकालीन हड़ताल में हमारे सामने अनेक प्रकार से परेशान आ सकती है। उच्चाधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा सकता है। सरकार द्वारा हमारे आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया जा सकता है। इससे घबराना नहीं है। चाहे कितनी मुसीबत सामने आए। सभी को हिम्मत के साथ आन्दोलन को सफल बनाना है। अबकी बार आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें। हमारा आन्दोलन समझौता पत्र लागू नहीं किया किया जाता तब तक जारी रहेगा। आठ सूत्रीय मांगों को पूरा करने पर ही हड़ताल समाप्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि सभी साथी रोजाना पंचायत समिति मांगरोल परिसर में धरने पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा अध्यक्ष राजाराम मीणा, ब्लाक मंत्री अल्लानूर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश बैरवा, सदस्य ओमप्रकाश नागर, रमेशचंद्र नागर, ब्रजमोहन सुमन, देवेन्द्र सुजाड़िया,समेत कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: