माँजी

फतेहगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। ग्राम विकास अधिकारी आंदोलन को लेकर आज पंचायत समिति फतेहगढ़ के ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा संकेतिक धरना दे कर सरकार के खिलाफ जताया विरोध, अपने विभिन्न मांगो को लेकर पदमाराम जेठुदान मगाराम हरिशंकर आदि ने मुख्यमंत्री के नाम पंचायत समिति फतेहगढ़ बी .डी .ओ. को सौंपा ज्ञापन, प्रदेश की 352 पंचायत समितियों में ग्राम विकास अधिकारी बैठे धरने पर। लिखित समझौता लागू करवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी कर रहे वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन। 11 दिसंबर , 2021 को पंचायती राज मंत्री से हुआ समझौता लागू करवाने की है मांग। समझोते को लागू करने के लिए 30 से 45 दिन का दिया था समय लेकिन 9 माह तक समझोता लागू नही होने से ग्राम विकास अधिकारी उतरे आंदोलन पर।

04 अगस्त से ग्राम विकास अधिकारियों का चला रहा कार्य बहिष्कार आंदोलन अब नया नही न्याय चाहिए  धरने में बदला। 25 दिन से चल रहे कार्य बहिष्कार के कारण ग्रामीणों के काम अटके , जन्म ,मृत्यु ,विवाह पंजीयन, तथा आधार सत्यापन के लिए दर दर भटक रहे ग्रामीण। 29 अगस्त से होने जा रहे ग्रामीण ओलंपिक पर मंडराया खतरा समझौता लागू नहीं होने से ग्राम विकास अधिकारियों में है भारी आक्रोश। अंतर जिला स्थानांतरण, कैडर स्ट्रेंथन में  सहायक विकास अधिकारी के पद सृजन, वेतन विसंगति दूर करवाना, डीआरडीए कार्मिकों को नियमित करवाना, वर्षो से लंबित डी पी सी करवाना है मुख्य मांग। प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी 26 एवं 27 नवंबर को विधायकों को देंगे ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: