खिलाड़ियों की परेड से हुआ शुभारंभ

देवीलाल भील 

पिपली अहिरान, राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। आज कुंवारिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपली अहिरान में आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आगाज  मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहिर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुबारिक, प्रिंसिपल कविता पारिक, किशन अहिर, राम गुर्जर, हबीब, रमेश अहिर, बंसीलाल पालीवाल, देवीलाल भील, बंसीलाल अहिर, किशन लाल भील, वार्ड पंच देवीलाल मालवी, कैलाश सालवी, मांगीलाल भील, जगदीश टेलर, दीपक वैष्णव, चंपा लाल भील, मदन लाल सालवी, लोकेश शर्मा, नारायण लाल अहिर, कमलेश कुमावत, कुंदन पहाड़िया, बंटी पालीवाल, लक्ष्मण अहिर अध्यापकगण सभी स्टाफ चिकित्सा अधिकारी आशा सहयोगिनी बालक बालिकाएं गांव के युवा वर्ग व समस्त ग्रामवासी पीपली अहिरान खेल प्रभारी सोहन पुरबिया रेपरी भेरूलाल अहिर  विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई उसके बाद जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहिर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई प्रिंसिपल कविता पारिक ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों की घोषणा पढ़ कर ओपचारिक घोषणा की गई उसके बाद खेल प्रभारी सोहन लाल पुरबिया रेपरी भेरूलाल अहिर शंकर कुमावत ने पुरुष वर्ग की कबड्डी की एक टीम बनी उद्घाटन मैच पिपली अहिरान वर्सेज प्रेमपुरा के बीच कबड्डी हुई जिसने प्रेमपूरा के 40 पॉइंट बने और पिपली अहिरान के 55 पॉइंट बने कबाड़ी में प्रेमपूरा टीम हारी और पिपली अहिरान की टीम जीती विजय हुई। बाकि के खेल खेलो का आयोजन आज प्रारम्भ किया गया जो 1 सितम्बर तक जारी रहेगा और कल सुबह 8 बजे से कबड्डी क्रिकेट के मैच खेले जायेंगै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: