माँजी

हमीरा/जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। आज दिनांक 29 अगस्त 2022 को राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरा के स्टेडियम मैदान में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन समारोह पंकज कुमार मुख्य प्रबंधक एफसीआई के मुख्य आतिथ्य में एवं मनीष कुमार दवे प्रधानाचार्य की अध्यक्षता मे दमाराम समाजसेवी एव सवाई सिंह राठौड़ उपसरपंच के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के संबंध में मनीष कुमार दवे द्वारा समस्त जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संभागीय द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया तथा विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों में राष्ट्र भक्ति की भावना का संदेश दिया। विद्यालय की शारीरिक शिक्षक श्रीमती रेनू शर्मा ने प्रतियोगिता के कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी एवं खेलों से संबंधित खिलाड़ियों को समस्त निर्देश प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में कबड्डी खो-खो टेनिस क्रिकेट सॉफ्टबॉल वॉलीबॉल हॉकी शुटिंग बालआदि खेलों का आयोजन दिनांक 29 अगस्त 2022 से दिनांक 1 सितंबर 2022 तक किया जाएगा। मुख्य अतिथि महोदय ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। मुख्य अतिथि महोदय की उपस्थिति में महिला संभागीय द्वारा कबड्डी के खेल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें टीम ए ने टीम बी को पराजित किया। खेल के मैदान में निर्णायक के रूप में श्री रावल सिंह एवं श्री सुमेर सिंह सहित सभी ने अपना सहयोग दिया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा समस्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करवाते हुए समस्त ग्रामीणों एवं आंगन्तुक मेहमानों का कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए अपना अमूल्य समय  देने पर आभार जताया। श्री किशोर तेजवानी वरिष्ठ अध्यापक द्वारा मंचन संचालन किया गया। आज खो खो व कबड्डी की संपूर्ण प्रतियोगिताएं पूर्ण कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: