आरिफ मंसूरी

तिसाया (मातृभूमि न्यूज़)। ग्राम पंचायत तिसाया मुख्यालय पर सोमवार को सांय सात बजे मेला रंग मंच पर वीर तेजाजी महाराज का मेला समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हंसराज मीणा पी सी सी सदस्य द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों, खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मेले में आपसी मेल मिलाप का साधन होते हैं मेलों से भाईचारे का संदेश मिलता है।

मेलों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं से गांवों में प्रतिभाऐं निकल आतीं जो आगे चलकर अपने परिवार,गांव, पंचायत, तहसील का नाम रोशन करते हैं, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं समापन समारोह में पंचायत समिति मांगरोल से ग्राम पंचायत तिसाया के लिए विकास कार्यों के लिए बीस लाख रुपए स्वीकृत किए गए। ग्राम कनाडा, में पांच लाख रुपए जिसमें एक कार्य इंटरलोकिंग खरचां के लिए तीन लाख,दो लाख रुपए शमशान घाट के लिए तथा रामपुरिया में भी पांच लाख रुपए, इंटरलोकिंग खरचां, शमशान घाट के लिए, धूमरखेड़ी में भी तीन लाख रुपए,तिसाया मुख्यालय पर भी पांच लाख रुपए स्वीकृत किए गए।साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत तिसाया मुख्यालय पर स्थित विधालय में खेलने के लिए चकरी आदि के लिए तीन लाख देने की घोषणा की गई। समारोह की अध्यक्षता चंद्रप्रकाश मीणा घोड़ीगांव, विशिष्ट अतिथि धनराज मीणा पूर्व सरपंच, मुकेश गोचर हिंगोनिया, राजेंद्र मीणा पुर्व सरपंच बिनायका, सीताराम मीणा कनाड़ा, गिरिराज मीणा कनाडा, आदि उपस्थित थे। समारोह में मुख्य अतिथि हंसराज मीणा का, सरपंच पति राजेंद्र मीणा, हेमराज मीणा, रामस्वरुप मीणा, वार्ड पंच जगदीश मीणा पटपड़ा आदि ने साफाबंदन कर माल्यार्पण किया गया। समारोह   में ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश नागर, भामाशाह कोशल किशोर मीणा, कृष्ण मुरारी मीणा, मुकुटबिहारी मीणा, रामेश्वर मीणा,हरिराम मीणा, हरिश्चंद्र मीणा पुर्व पंचायत समिति सदस्य, हजारीलाल मीणा, सहित सैकड़ों ग्रामवासी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सामाहरो में मंच संचालन आरिफ भाई मंसूरी द्वारा किया गया। मेला समापन समारोह में विजेता टीम लिसाड़िया टीम को अतिथियों द्वारा प्रथम पुरस्कार बीस हजार रुपए नगद व टोफी, उपविजेता टीम काचरी को ग्यारह हजार रुपए नगद व टाफी दिऐ। समारोह में (मातृभूमि न्यूज़) पत्रकार आरिफ भाई मंसूरी को सम्मानित किया गया।मेले में अच्छा सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: