राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। शहर के कॉलेज रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को बूंदी विधानसभा क्षेत्र की जनाक्रोश यात्रा का समापन कार्यक्रम पर आमसभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता अरुण चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य वक्ता चतुर्वेदी  का स्वागत किया गया। 

मुख्य वक्ता चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा किया था किंतु सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया जिससे किसान बहुत बुरी तरह त्रस्त है । प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों के खातों में भत्ता भी जमा नहीं कराया तब बेरोजगार परेशान है । कांग्रेस सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर देने का वायदा किया फिर भी प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं । प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त हैं। सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित नहीं किया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिला उत्पीड़न, बेरोजगार आत्महत्या, दलित उत्पीड़न  में पहले नंबर पर है। चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता को जातिवाद में बांटने का काम किया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में कोविड-19 हजारों मौतें हुई कांग्रेस सरकार में दुष्कर्म की संख्या बढ़ी है साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था भी पूरी तरह विफल हो चुकी है । कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 300 चौपाले व नुक्कड़ सभाएं जन आक्रोश रैली के माध्यम से की गई। उन्होंने कहा कि 10 दिन तक पूरे राजस्थान में जनाक्रोश यात्रा निकाली गई । प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट कम नहीं किया जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही प्रदेश में चोरी की वारदाते बढ़ी है जिस पर सरकार अंकुश नहीं लगा पाई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। आम सभा को विधायक अशोक डोगरा, के पाटन विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल, जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा, जिला प्रभारी सत्यनारायण चौधरी, जिला संयोजक सत्यनारायण गौतम, पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री योगेंद्र श्रंगी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव ने भी सभा को संबोधित किया। जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा, भाजपा नेता अभिजीत सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश जैन, बूंदी मंडल अध्यक्ष महावीर खंगार, नमाना मंडल अध्यक्ष शिवराज पूनिया, खटकड़ मंडल अध्यक्ष महेंद्र ड़ोई, पंचायत समिति सदस्य आशा मीणा, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी भी मंचासीन रहे। इस मौके पर मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता  मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने किया। तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: