कृष्ण जन्मोत्सव पर सजाई बाल कृष्ण की झांकी

धर्मेन्द्र ओझा

समरानियां (मातृभूमि न्यूज़)। स्थानीय विद्यालय माँ भारती शिक्षण संस्थान में जन्माष्ठमी के एक दिवस पूर्व भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से बालक बालिकाओ द्वारा मनाया गया। जन्मोत्सव में छोटे बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण के गीतों पर बालक बालिकाओ ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में छोटे छात्रों ने कृष्ण एवं राधा बनकर प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार दिया गया। विद्यालय परिसर में मटकी फोड़ कार्य्रकम का भी आयोजन किया गया।कार्य्रकम में संघोष्टि का आयोजन भी गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत समरानीया के प्रतिनिधि राजेन्द्र पंकज ने सम्भोदित कर छात्र छात्राओ को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया श्रीकृष्ण से सत्य निष्ठा एवं कर्म श्रेष्ट को प्रधान मानने को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के निदेशक देवाशीष शर्मा ने श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बारे में अवगत करवाया। विशिष्ठ अतिथि उपसरपंच अरविंद गोस्वामी, भाजपा मंडल किसान अध्यक्ष सावलिया मेहता ने भी कार्य्रकम को सम्भोदित करते हुए बालक बालिकाओ को सत्य पर चलने एवं संस्कारवान शिक्षा लेने पर जोर दिया। राजकीय चिकित्सक मोहनलाल यादव,एवं मुख्य वक्ता घनश्याम वर्मा ने श्रीकृष्ण की मित्रता को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए सुदामा का चरित्रवर्णन किया।एवं छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक चौहान ने बालक बालिकाओ को राष्ट्र निर्माण में एवं भारत के पुनरुथान का आधार बताकर शिक्षा केन्द्र बताया है। इस दौरान व्यवस्थापक  कुंदन सिंह, प्रदीप सेन, नीरज सेन, काजल बाला, नम्रता कंवर, रवि, बिपाशा, वन्दना, आशा, गौरव आदि स्कुल स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: