माँजी

फतेहगढ (मातृभूमि न्यूज़)। फतेहगढ़ पंचायत समिति के युवा नेता व प्रधान जनक सिंह के जन्मदिवस पर उनके द्वारा क्षेत्र में पौधारोपण कर समस्त जिलेवासियों को पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति का संदेश दिया तथा उन्होने अपनी श्रेष्ठ सोच का उदाहरण दिया। जनक सिंह हमेशा युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं।

युवाओं के मार्गदर्शक के रुप मे विख्यात प्रधान जनक सिंह भाटी के जन्मदिन पर उनके अजीज साथियों एवम् रिश्तेदारों द्वारा उन्हें हजारों की संख्या में बधाईयां प्राप्त हुई। अनेकों युवाओं एवम् उनके समर्थकों ने लंबी आयु व अच्छी सेहत की कामना की। प्रधान भाटी द्वारा उनके जन्मदिन को पौधारोपण कर और भी विशेष रूप से मनाया गया और आमजन को पर्यावरण विकसित करने का सन्देश दिया गया। उन्होने फतेहगढ़ के राजपूत समाज छात्रावास में दर्जनों पौधे लगाए, तथा छात्र वर्ग को पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने की अपील की। भाटी के जन्मदिन पर उनके क्षेत्र में समस्त क्षेत्रवासियों ने उनके इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा करते हुए, उनके सुनहरे कामयाब राजनीतिक भविष्य की शुभकामना प्रेषित की।इस दौरान सवाईसिंह भेलानी, महावीरदान, सवाइसिंह मेघा, हरिसिंह डांगरी, खीमाराम भेलानी, खुशलसिंह रणधा, विक्रमसिंह मोढ़ा, सुरेंद्रसिंह मोढ़ा, गिरधरसिंह मंडल अध्यक्ष, महेंद्रसिंह भिन्यासर, धर्माराम नेहरा, बाबूलाल दैया, दीनदयालसिंह मंडाई, राकेश दईया व सुरेंद्रसिंह तेजमालता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: