जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का दिया संदेश

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 18 सितम्बर 2022 रविवार के वातावरण निर्माण और व्यापक जनजागरूकता के उद्देष्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से शनिवार को जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

आयोजित रैली में विधार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनीयों एवं प्रषिणार्थी एएनएम के द्वारा जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को रविवार को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो खुराक पिलाने का संदेष दिया गया। पोलियो जागरूकता रैली को जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै, जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उप जिला प्रमुख डाॅ बी.के.बारूपाल, सदस्य राज्य महिला आयोग अंजना मेधवाल ने गडीसर  चोराहे सेे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली गड़ीसर चोराहे से रवाना होकर आसनी पथ, गोपा चोक, गांधी चोक होती हुई हनुमान चोराहा पहुंची। रैली में शामिल विद्यार्थियों, प्रशिक्षणार्थी एएनएम  ने अपने हाथ में तख्तियों पर लिखे नारों दो बंूद पोलियो की दवा पिलाओ, बच्चों कों विकलांगता से बचाओ, जब चलेगा पल्स पोलियो अभियान मिटेगा पोलियो का नामों निषान, पोलियो की दवा देंगे कब जन्म से लेकर पांच वर्ष तक, चल पडी है पोलियो लहर गांव-गांव और शहर-शहर, उठो पोलियो बूथ चलो दो बूंद जिंदगी की पिलाओ आदि नारों से पोलियो संबंधी जागरूकता का संदेष दिया। पल्स पोलियो रैली को हनुमान चोराहे पर डाॅ बी.एल.बुनकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने  संबोधित किया। उन्होंने पोलियों बूथों पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने में सहयोग देने की बात कही। उन्होने बताया कि यदि किसी कारणवश कोई बच्चा बूथ पर खुराक पीने से वंचित रह जाता है तो अभियान के दूसरे व तीसरे दिन भ्रमणषील दलो द्वारा घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। जागरूकता रैली आयोजन के अवसर पर डाॅ बी.एल.बुनकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एम डी सोनी, रोटरी क्लब के सचिव नरेन्द्र व्यास व सहायक प्रान्त पाल उमाषंकर , बीसीएमओ जैसलमेर डाॅ नारायणराम, अभियान प्रभारी डाॅ नसीम मंगलिया, उमेश आचार्य, विजय सिंह, जिला आशा समन्वयक देवराज अहम्पा, उमेदाराम, हेमरूप राय, नर्सिग ट्यूटर कपिल महेचा, लोकेष कुमार, एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र वार्डन पूजा वर्मा, शिक्षक गण रमेश आचार्य, मिश्री सिंह, अभय सिंह, पूनम सिंह, मुकेष मीणा, अमृतलाल, महिला पर्यवेक्षक कांता आचार्य तथा चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: