जयपुर (मातृभूमि न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंखयक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रदेश प्रभारी हुसैन खान ने जमशेदपुर-टाटानगर (झारखंड) प्रवास के दौरान साकची स्थित होटल कनेलाइट मे अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की, इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का इतिहास, पार्टी की रीति नीतियां, मोदी के कार्यकाल में अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाई गई योजनाएं, व आगामी दिनों में आयोजित की जाने वाली अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी बैठक व प्रशिक्षण शिविर बैठकों की भी विस्तार से चर्चा की।

मोर्चा राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर संयोजक हुसैन खान ने कहा कि बहुत जल्द राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर कि तर्ज पर प्रदेश स्तर, जिला स्तर, व मंडल स्तर तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। इन योजनाओं को मुख्य रूप से अल्पसंख्यक समाज में मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। हुसैन खान ने वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रघुवर दास से  शिष्टाचार भेंट कर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा की। मोर्चा बैठक की अध्यक्षता अल्पसंखयक मोर्चा झारखंड प्रशिक्षण शिविर प्रदेश संयोजक ताजदार आलम ने की, प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंखयक मोर्चा तहसीन हाशमी, ज़िला महामंत्री अल्पसंखयक मोर्चा मेराज अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरायकेला मो मुख़्तार, महामंत्री चंचल भाटिया, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी नौशाद खान के अलावा बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: