माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने एक आदेश जारी कर जिले में 10 जुलाई को ईदुलजुहा के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार ईदुलजुहा के दौरान संपूर्ण उपखण्ड क्षैत्र जैसलमेर और जैसलमेंर शहर में आवंटित क्षेत्र के लिये उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं। इसी प्रकार तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को जैसलमेर शहर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सम को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सम के लिये, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जैसलमेर को मोहनगढ़ कस्बा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सम को चांधन कस्बा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट पोकरण को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र एवं पोकरण कस्बा, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पोकरण को लाठी कस्बा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट फतेहगढ़ को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र एवं फतेहगढ़ कस्बा एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट फतेहगढ़ को देवीकोट कस्बा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट भणियाणा को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र भणियाणा तथा तहसीलदार भणियाणा को सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र फलसूण्ड के लिए शनिवार, 09 जुलाई व रविवार, 10 जुलाई तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया हैं।

आदेश के अनुसार ये कार्यपालक मजिस्ट्रेट उन्हें आवंटित क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों की व्यवस्था पर सत्त निगरानी व्यवस्था स्थापित करेगे एवं हर घटना के प्रति चौकस रहेगे। आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर इस संबंध में सूंपूर्ण जिले की कानून व्यवस्था का प्रभावी ढंग से पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेगें।

ये रहेगें आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट- ईदुलजुहा पर्व को देखते हुए जिला मजिस्टेट ने उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर तथा सहायक निदेशक लोक सेवाएं जैसलमेर को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये आरक्षित कार्यपालक मजिस्टेªेट नियुक्त किया गया हैं। वे इस दौरान अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: