50 से अधिक बच्चों ने लिया लाभ

राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी ज़िला बारां के प्रैस प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी की जानिब से निःशुल्क ख़तना कैम्प की शुरूआत मोलाना इम्तियाज अहमद ने क़ुरआन की तिलावत से की ,शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार ब्यूरो बारां के उप अधीक्षक अनीश अहमद ने रिबिन काटकर किया, यह कैंप बारां जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संपत राज नागर की अनुमति से किया गया।

वरिष्ट सर्जन डॉ देवीशंकर नागर शहीद राजमल मीणा जिला राजकीय चिकित्सालय बारां व वरिष्ट चिकित्सक डॉ मुश्ताक अहमद अंसारी प्रभारी सिटी डिस्पेंसरी धर्मादा चोराहा बारां एंव उनकी माहिर व तजुर्बेकार टीम द्वारा 50 से अधिक बच्चों की सफल ख़तना की गई,

अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि मेडिकल टीम में शाहिद , रइस , परवेज वह सोहेल नर्सिंग आफिसर तथा जावेद शेख सी एच ओ रहे । आसिफ अली नर्सिंग आफिसर  कोटा का इसमें विशेष योगदान रहा। इस कैम्प व्यवस्था के दोरान अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी के जनरल सेक्रेटरी आबिद हुसैन अंसारी, हाजी इकबाल हुसैन,प्रोग्राम कन्वीनर हाजी नासिर मिर्जा , केम्प के को कन्वीनर पार्षद डाॅ जाकिर खान, क़ाज़ी वाजिद उल्ला , असलम उर्फ कालु वार्ड पार्षद , बबलू उर्फ इफ्तिखार , हाजी मोहम्मद अशफाक , मास्टर अय्यूब अली , अनस , मौलाना मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद इस्माइल पहलवान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे अंत में अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी ने केम्प को सफल बनाने में सभी का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: