आयुष गौतम

देई (मातृभूमि न्यूज)। नसियां बालाजी महाराज के चल रही संगीतमय श्रीमदभागत कथा ज्ञानसप्ताह मे सोमवार को भागवत कथा मे सुदामा चरित्र की कथा का वृतांत सुनाते हुए पंडित बृजमोहन शास्त्री ने कहा कि कृष्ण व सुदामा की मित्रता की आज भी लोग मिसाल देते है ऐसे मित्रता ही मित्रता की पहचान होती है।

इसलिए अपने मित्र का दुख सुख हर परिस्थिति मे साथ निभाना चाहिए। कथा समापन पर सात दिन की कथा का सारांश प्रस्तुत किया गया। कथा के मध्य मे भजन गायक बृजेश शर्मा के  भजनो पर श्रद्धालुओ ने जमकर नृत्य किया। इस दोरान बडी संख्या मे महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे। कथा समापन पर श्रीमदभागवतकथा की शोभायात्रा निकाली गई। जो नसियां बालाजी से शुरू होकर बस स्टेण्ड,मेन मार्केट,गढ चौक होते हुए वापस नसियां मंदिर पर पहंुची। यात्रा मे कथा को सिर पर लिए श्रद्धालु चल रहे थे। जिनके पीछे श्रद्धालु चल रहे थे। यात्रा मे आकर्षक झांकी सजाई जिसमे कथा वाचक भी विराजमान थे। कार्यक्रम मे बडी संख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: