उदयसिंह यादव

शाहाबाद (मातृभूमि न्यूज़)। बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र में प्रसिद्ध झरना कुंडा खो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहां दूर दराज के लोग पिकनिक के लिये आते हैं। उक्त झरने पर नहाते वक्त अचानक फिसलकर दो युवक करीब 150 फिट नीचे कुंड में जा गिरे। सूचना मिलने पर पुलिस हेड कोस्टबल हेमंत शर्मा जाप्ता सहित मौके पर पहुँचे जिन्होने स्थानीय लोगों के साथ व एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर रैस्क्यू अभियान शुरु किया। काफी मक्कशत के बाद एक युवक का शव मिला। वही दुसरे की सुबह तलाश की जाएगी।

उन्होंने बताया की बारां के नियाना निवासी जीतू (27) बुधवार को ससुराल महोदरा गया था। वह गुरुवार को सुबह साले सोनू सेन (25) के साथ घर से समरानियां जाने की बात कहकर निकले थे। रास्ते में दोनों युवकों ने शराब पी। इसके बाद दोनों उनके रिश्तेदार मुकेश के पास कालोनी गांव चले गए। दोपहर में तीनों मुकेश सहित मोटरसाइकिल से कुंडा खो पर नहाने चले गए। जो की चट्टान पर नहा रहे जहां पानी का बहाव नहीं था फिसलन बताई जा रही है। उसी फिसलन से अचानक सन्तुलन बिगड़ने से जीतू और सोनू जीजा साले 150 फिट नीचे खो में जा गिरे। इसके बाद स्थानीय तैराकों की मदद से कुंड में तलाश शुरु की। इसके बाद जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँच कर तेज बारिश होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी परेशानी के बाद देर शाम नियाना निवासी जीतू सेन का शव रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। अन्धेरा होने के करण रेस्क्यू बन्द करना पड़ा। जिसके लिये सुबह फिर रेस्क्यू अभियान शुरु किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: