सुरेश पारेता

इटावा (मातृभूमि न्यूज़)। बूढ़ादीत क्षेत्र के बड़ोद कस्बे मे शुक्रवार शाम 6:00 से 7:00 बजे के बीच वार्ड नंबर 3 के हाट चौक मे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से हाई वोल्टेज बिजली सप्लाई होने के कारण आसपास की दुकानों व मकानों मे रखे लाखों रुपए के विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए व कई जगह विद्युत उपकरणों के जलने से आग भी लग गई जिस पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया गया।

स्थानीय वार्ड पंच पिंकी सुवालका ने बताया कि शाम को अचानक हाई वोल्टेज विद्युत सप्लाई होने से स्थानीय निवासियों व दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी, फ्रिज, एलईडी बल्ब, आदि अनेक विद्युत उपकरण जल गए जिससे आमजन को काफी नुकसान हुआ है। जिससे ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। इस मामले में सहायक अभियंता एसपी मीणा ने बताया कि जल्द ही विद्युत ट्रांसफर को सही करवा कर बिजली को बहाल कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: