जाको राखै साइयां, मार सके ना कोई

फिरोज़ खान

सीसवाली (मातृभूमि न्यूज)। जिसको ईश्वर बचाना चाहे उसे कोई नहीं मार सकता, यह कहावत एक बार चरितार्थ साबित हुई। सीसवाली कस्बे के शिक्षक एंव लेखक नासिर शाह सूफ़ी की कार भयंकर तरीके से दुर्घटनाग्रस्त होकर पुलिया से नीचे पानी में गिर गई।

गौरतलब है कि रविवार दोपहर नासिर सूफ़ी अपने परिवार के साथ सागोंद गए हुए थे, वापसी में बपावर रोड पर सांगोद से कुछ ही दूरी पर तालछी जी पुलिया नामक स्थान पर कार अनबैलैंसिग होकर पुलिया से नीचे पानी में कूद गई। पुलिया के नीचे एक पुरानी छोटी पुलिया भी थी जिस पर भी पानी था। कार नीचे गिरी तो एयरबैग  खुल गए जिससे गंभीर चोटें नहीं आई और पानी कम होने की वजह सभी सुरक्षित निकल गए। कार नासिर सूफ़ी स्वयं चला रहे थे, हादसे के बाद उन्होंने एक एक करके अपनी पत्नी की मदद से बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। उनके साथ उनकी पत्नी कहकशां, पत्नि बरकत बानो और भाभी तबस्सुम सहित तीन छोटे बच्चे कासिम, नबिया व सफिया भी थे लेकिन गनीमत रही कि सब सलामत रहे। बरकत बानो के सिर में मामूली चोट है बाकी सभी यात्री सुरक्षित रहे। कार काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना के बाद रिश्तेदारों ने सागोंद के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ जांचे कराने हेतु कोटा रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: