दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। लायंस क्लब का पहला ओरियंटेशन आज कोटा में आयोजित किया जाएगा। ट्रेनिंग मोटिवेशन कार्यक्रम के तहत सभी जोन चेयरमैन, क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष ओरिएंटेशन में भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रीजनल चेयरमैन भुवनेश गुप्ता होंगे। सहयोगी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन जयपुर फुट रजनी गुप्ता होंगी। कार्यक्रम के तहत क्लब प्रतिनिधियों को आगामी रूपरेखा के बारे में विस्तार से समझाया जाएगा। रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब डिस्ट्रिक 3233E 2 के जोन  49,50 एवं 51 चेयरमैन व प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें जोन 49 से लायन पुरुषोत्तम चित्तौड़ा, जोन 50 की लायन सुधा जैन एवं जोन 51 झालावाड़ से लायन प्रीति बोहरा शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब कोटा सेंट्रल, लायंस क्लब कोटा टेक्नो, लायंस क्लब कोटा शक्ति, लायंस क्लब बारां साउथ, झालावाड़, बूंदी लायंस क्लब चम्बल की रानी, लायंस क्लब शौर्य, सहित 16 क्लब्स के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष व प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह क्लब का पहला रीजनल ओरियटेशन प्रोग्राम है, इसके माध्यम से डिस्ट्रिक्ट ऐप पर सेवा व प्रशासनिक गतिविधियों को अपलोड करना, सेवा प्रकल्प को समझाना, प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रमो की जानकारी, समय सीमा तय कर उसे संपन्न करना, इंटरनेशनल के विविध कार्यक्रमों के बारे में गाइडलाइन व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप कुमार तोषनीवाल द्वारा प्रदत्त कार्यों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही इंटरनेशनल द्वारा वार्षिक योजना का कैलेंडर व प्रांतीय लक्ष्य एवं प्रादूर्भाव कार्यक्रम, प्राइम प्रोग्राम, रिपोर्टिंग, ‘‘मंजिल की प्रेरणा’’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली लाएगी और उस पर मंथन किया जाएगा। इसके लिए क्लब्स से विषय विशेषज्ञों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जो सभी को गाइड कर लायंस क्लब इंटरनेशनल में रिपोर्टिंग व नवाचार सिस्टम को क्लब की कार्यशैली में जोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: