राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। आज खेल संकुल के शिलान्यास  के शुभ अवसर पर व्यापार महासंघ बूँदी के अध्यक्ष निरंजन जिंदल एव पदधिकारियो ने बूँदी शहर के नागरिको के अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल संकुल को अत्याधुनिक् बनवाने और रामगढ़ अभयारण्य की स्वीकृति देने जिस से बूँदी के नागरिको के लिए रोजगार की सम्भावनाये बढ़ाने के लिए ओम बिड़ला का साफा पहना कर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर बिड़ला को व्यापार् महासंघ बूँदी द्वारा एक मांग पत्र भी दिया गया जिसमें बूँदी मे पर्यटन की अपार सम्भावना को एव बूँदी की बनावट  को देखते हुए रोप वे टूरिज्म  को बढ़ावा दिया जाए। बूँदी के बस स्टेण्ड  को अत्याधुनिक् बनवाया जाए बूँदी रेलवे को जयपुर और अजमेर् शहरों से सीधे जोड़ा जाए और एक नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाये बूँदी मे सी ऍन जी गैस पंप की स्वीकृति दी जाए। बूँदी शहर के व्यापारियो के लिए एक अत्याधुनिक् सुविधाओं युक्त बाजार खोला जाए। इस अवसर पर गोपाल जी लाठी और रमेश जी मुन्दडा ने साफा पहनाया नोरतमल अग्रवाल और महावीर जाजू ने तिलक लगाया और निम्न पदाधिकारियो  जिनमें मौजी नुवाल हरीश बिलोची मंगू मलजी अनिल चौबीसा राज कुमार श्रगी गोपेश वरियानी शिवा जिंदल अशोक अजमानी प्रदीप  रंगवानी मुकेश जिंदल अशोक चित्तोडा मनीष वरियानी  निर्मल मालव कौशल त्रिवेदी राहुल सोनी राम स्वरुप राठोड नीरज मेन्दिरत्ता जसविंदर सिह सुमित आनंद रोशन बिलोची ने पुष्प हार पहनाया यह जानकारी प्रवक्ता माधव् प्रसाद विजयवर्गीय द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: