कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई घटना का पुलिस ने किया खुलासा। शहर के तलवंडी एक सेक्टर में एक घर मे घुस कर कोरोना वैक्सीनेशन सर्वे के बहाने लूट करने के उद्देश्य से बुजुर्ग दम्पती को एयर गन पिस्टल दिखाने वाला आखिर कार आरोपी गजेन्द्र सिंह किराड़ उर्फ सन्नी (25) दम्पती का पड़ोसी ही निकला। बेरोजगार होने के कारण उसने रुपए कमाने के लालच में लोगों को डरा-धमकाकर एवं दशहत फैलाकर लूट करने की सजिश रची थी। आरोपी के दादा पुलिस फोर्स से रिटायर्ड हैं। पुलिस का कहना है कि गजेंद्र के दादा पुलिस में थे। हालांकि वो किस पद पर थे, इसकी जानकारी अभी पुलिस ने नहीं दी। जबकि पिता सिक्युरिटी गार्ड का काम करते है। उधर पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास काम नहीं था। वो बेरोजगार चल रहा था। उसने जल्द पैसा कमाने के चक्कर में अपराध का रास्ता चुना। वारदात से 15-20 दिन पहले उसने एक दुकान से 2 हजार रुपए में एयरगन खरीदी थी। फिर वैक्सीनेशन सर्वे के बहाने लूट के इरादे से महेश शर्मा के मकान में घुसा।

पुलिस ने बताया कि तलवंडी निवासी महेश शर्मा ने एक सितम्बर को लूट के प्रयास से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सीसी टीवी फुटेज के साथ जवाहर नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि सुबह एक युवक उनके घर पर मास्क व टोपी लगाकर आया था। उसने स्वयं को चिकित्सा विभाग का कर्मचारी बताकर कोविड-19 वेक्सिनेशन का सर्वे करना बताया। उसने महेश की पत्नी से वेक्सिनेशन करावाने सहित सहित अन्य जानकारी मांगी। इस पर उसकी पत्नी घर के भीतर आई तो वह युवक भी अंदर घुस आया।ओर  उसने महेश को पिस्टल दिखाकर कहा कि उसके 4-5 आदमी मकान को घेर कर बाहर खड़े हैं। इस पर महेश ने तत्काल उसके हाथ से पिस्टल छीन ली और शोर मचा दिया। इससे घबराकर युवक रजिस्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 452 भादसं व माम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया था।आरोपी ने दम्पती की पूरी जानकारी जुटा रखी थी। उसे पता था कि महेश के दो बेटियां हैं, जो बाहर रहती हैं। बुजुर्ग दम्पती अकेले रहते हैं। महेश सेवानिवृत्त कर्मचारी है तथा घर में अच्छी खासी रकम मिलने के कारण लूट की साजिश रची। आरोपी ने आसपास के करीब 28 मकानों का सर्वे कर रखा था। आरोपी बैग में कपड़े रखकर ले गया था। उसने वारदात के बाद अपना हुलिया बदला ताकि पुलिस सीसीटीवी कैमरों से उसे ट्रैस नहीं कर पाए।पुलिस जानकरी के अनुसार आरोपी ने सो घरों का सर्वे किया था, पुलिस ने खंगाले शहर के कई सीसीटीवी ,वही आरोपी की धरपकड़ के लिए जिला स्तर से सुपरविजन किया गया। पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन के निर्देशन व पुलिस निरीक्षक नीरज गुप्ता के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन किया। टीमों ने घटना स्थल के आस पास के करीब 100 घरो का डोर टू डोर सर्वे किया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपी के भागने के रूट का खाका तैयार कर अनुसंधान किया तो आरोपी की पहचान हो गई। पुलिस टीमों ने आरोपी तलवंडी हाल रायपुरा वैशाली नगर निवासी गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार  किया।पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: