देई (मातृभूमि न्यूज)। कृषि उपज मंडी देई बुधवार को बंद रहने से किसानो मे रोष व्याप्त है। किसानो ने पूर्व सूचना के बंद रखने को लेकर मंडी मे अपना रोष प्रकट किया। 

जानकारी के अनुसार जैन समाज के बंद पर मंडी व्यापार मंडल की ओर से मंडी को बंद रखा गया। किसानो ने पूर्व सूचना के मंडी बंद पर अपना रोष जताते हुए बंद की पूर्व मे सूचना देने की मांग रखी। नाथडा निवासी किसान लड्डूलाल ने बताया कि गेहूं उडद बेचने आये थे जिसके ढेर मंडी मे कर दिए लेकिन मंडी बंद रहने से माल नही बिका। अब रातभर परेशानी उठानी पडेगी।  गुजरिया खेडा से सरसों मसूर बेचने आये  किसान दुर्गालाल मीना ने बताया कि मंडी बंद की सूचना नही होने से मंडी मे माल लेकर आया था लेकिन मंडी बंद जानकारी मिली अब सर्दी की सारी रात मंडी मे गुजारनी पडेगी। इस बारे मे कृषि उपज मंडी सचिव श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि व्यापार मंडल ने सुबह बंद आयोजित करने से पूर्व मे सूचना नही हुई किसानो को परेशानी नही हो इसके लिए आगे से पूर्व मे सूचित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: