राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। जनता जल योजना कार्य के पंप चालकों को जलदाय विभाग में समायोजन कर नियमित कर्मचारी घोषित करते हुए ठेका प्रथा से मुक्ति दिलवाने एवं वेतन भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा बताया कि ग्रामीण जनता जल योजना को पंचायत राज्य से स्थापित कर जलदाय विभाग को सुपुर्द कर मई 2022 से जलदाय विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है परन्तु उन जल योजनाओं में कार्यरत पंपचालको को जलदाय विभाग में हस्तांतरण संबंधी कोई स्पष्ट आदेश नहीं होने के कारण कर्मचारी पंप चालक संशय में हैं तथा उनको 4 महीने से कोई वेतन नहीं दिया जा रहा है तथा कुछ जलदाय खंड बूंदी एवं लाखेरी द्वारा उन योजनाओं के संचालन हेतु निविदा जारी कर ठेके में संचालन संधारण कार्य दे दिया गया है इससे 25/30वर्षो से कार्यरत पंप चालकों की रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है जो कि इन पंप चालकों के साथ सारांश अन्याय होगा समय पर वेतन नहीं मिलने पर इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है इसलिए हमारा संघ एवं हम सभी कर्मचारी करबद्ध निवेदन करते हैं कि हम को जनता जल योजना को जलदाय विभाग में समायोजित करते हुए नियमित कर्मचारी घोषित कर शीघ्र वेतन भुगतान जारी करवाने का आदेश जारी करे। इस दौरान जिला अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, अध्यक्ष अर्जुन बोरदा, अंदीलाल लाल चितावा, लेखराज अरनेथा जांबिया, माइकल सुवासा, चौथमल माधोराजपुरा, राधेश्याम भिया, नरेश, ब्रजराज लाडपुरा, बर्जमोहन जेस्थल, नरेश गुडली, हेमराज लाखेरी, प्रेम केशव नगर, नोमेश बलकाशा, रमेश ईश्वरनगर व हेमराज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: