पोकरण की चैन पब्लिक गौशाला का किया निरीक्षण, जिले की विभिन्न गौशालाओं के संचालकों से की चर्चा

फिरोज़ खान

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज)। खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री  प्रमोद जैन ‘भाया’ ने लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं बचाव के संदर्भ में सोमवार को पोकरण की चैन पब्लिक गौशाला का निरीक्षण किया। 

गोपालन मंत्री ने जिले की विभिन्न गौशालाओं के संचालकों से विस्तार से चर्चा की तथा लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं बचाव के व्यापक प्रबंधों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में उनके सुझाव भी लिए। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले के गोवंश की नियमित मॉनिटरिंग कर प्रारंभिक लक्षण दिखने पर ही गौवंश को तुरंत आइसोलेट करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं बचाव के लिए अधिकारियो, जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं आमजन सभी के मिले-जुले सहयोग, समन्वय एवं सामूहिक प्रयासों से ही जिले में गौवंश रक्षा के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। गोपालन मंत्री के साथ गो सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन व उपाध्यक्ष  सुमेरसिंह राजपुरोहित, समाज सेवी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय सिंघवी गौपालन विभाग के एसए अरविन्द सारस्वत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: