फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा आज फिर बाढग्रस्त गांवो का दौरा किया जाकर गांवों में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा मृतक प्रेमचंद सुमन के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना प्रदान की गई।

मंत्री प्रमोद जैन भाया आज डाबरी काकाजी, डाबरी नक्कीजी, हनोतिया, राजोडिया, चुरेलिया गांवों में पहुंचे तथा वहां पर भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से उनके हुए नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री प्रमोद जैन भाया ग्राम डाबरी काकाजी में मृतक प्रेमचंद सुमन जिनका खाडी में बह जाने के कारण स्वर्गवास हो गया है, के घर पहुंचे तथा उनके परिजनों को सात्वंना प्रदान की। डाबरी काकाजी में ग्रामीणों द्वारा जहां पर मृतक प्रेमचंद सुमन बहे थे वहां पर पुलिया तथा एक अन्य स्थान पर पानी की निकासी एवं श्मषान घाट की समस्या से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री प्रमोद जैन भाया ने उक्त कार्य करवाने का आशवासन प्रदान किया गया।

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गांवो में कच्चे-पक्के मकानों, मवेषियों तथा कृषि में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होनें कहा कि इस आपदा की घडी में वह तथा कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से प्रभावित परिवारों के साथ है तथा भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे करवाया जाकर उचित मुआवजा राषि प्रदान की जाएगी। उन्होनें प्रषासन से प्रभावितों के रहने, खाने एवं जानवरों के चारा-पानी आदि की माकूल व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष प्रदान किए गए। इस दौरान मंत्री भाया के साथ प्रशासनिक अधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। आज मंत्री भाया करेंगे इन प्रभावित गांवो का दौरा- खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा रविवार को भारी बरसात के कारण प्रभावित हुए गांव तुलसां, शकरपुरा, जगन्नाथपुरा, चौकी एवं बोरदा का दौरा किया जाकर वहां पर हुए नुकसान का जायजा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: