महात्मा गांधी विद्यालय के 2 कक्षा-कक्षो का किया शिलान्यास, मंडाना सीएचसी पर सोनाग्राफी मशीन दो माह में लगाने के दिए निर्देश

राजेन्द्र मेघवाल 

मंडाना कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। खेल दिवस पर सोमवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 की शुभारंभ किया गया। कोटा जिले की सभी 156 ग्राम पंचायतो में कब्बडी खो- खो, शूटिंग बॉलीबाल, टेनिस बॉल, क्रिकेट हॉकी और बॉलीबाल की कुल 2769 टीमो का गठन किया गया। जिसमें 40419 प्रतिभागियो द्वारा खेलो में भाग लिया जायेगा। वही मंडाना कस्बे में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आबकारी विभाग मंत्री परसादी लाल मीणा का  मंडाना बस स्टैंड पर लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, उपप्रधान अशोक मीणा, सरपँच संघ अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू, मंडाना सरपँच सन्तोष मेवाड़ा, वार्डपंच राजेन्द्र मेघवाल आदि के नेतृत्व में मंच पर 21 किलो की माला हार पहनाकर स्वागत किया गया।  वही राजकीय महात्मा गान्धी अंग्रेजी स्कूल में मंत्री जी के द्वारा दो कक्षा -कक्ष का शिलान्यास किया। कोटा जिले की  ग्राम पंचायत मंडाना में जिला स्तरीय आयोजन का राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आबकारी विभाग मन्त्री परसादी लाल मीणा के द्वारा  शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर मैदान में किया गया। आयोजन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य व आबकारी विभाग मंत्री परसादी लाल मीणा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडाना सरपंच सन्तोष मेवाडा, व पीईईओ प्रधानाचार्य सुलक्षणा इन्दौरिया, ने मुख्य अतिथि को पुष्पमाला व गुलदस्ता भेंट कर किया। वही लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने मुख्य अतिथि को साफा भेंट कर स्वागत किया। समारोह में जिला कलेक्टर ओम प्रकाश बुनकर, जिला परिषद  मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी, लाडपुरा उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल, कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, उपप्रधान अशोक मीणा, लाडपुरा विकास अधिकारी लखन सिंह, पंचायत समिति सदस्य हेमंत यादव, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव चन्द्रबेल मीणा, पूर्व उपप्रधान पदमा शर्मा सहित मंच पर उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार की योजनाओं व खेल आयोजन पर प्रकाश डाला ।वही मुख्यातिथि ने खेल मैदान में पहुंचकर खेल ध्वज लहराने के पश्चात खिलाड़ियों की परेड को सलामी दी और शपथ ग्रहण करवायी। वही मुख्यातिथि ने राजकीय व निजी विद्यालय व उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में इस आयोजन को शामिल किया खिलाड़ियों को खेलभावना व जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रेरित किया। वही मैदान में कब्बडी मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आबकारी विभाग, कोटा प्रभारी मंत्री से परिचय कर किया। वही पंचायत समिति  लाडपुरा  प्रधान नईमुद्दीन गुड़ु ने मंडाना क्षेत्र के सीएचसी मंडाना के लिए सोनाग्राफी मशीन की मांग की तो मौके पर ही चिकित्सा मन्त्री ने अपने सम्भोधन पर सोनाग्राफी मशीन दो माह में लगाने के लिए जिला कलेक्टर को आदेश दे दिया और रेडियोग्राफर की पोस्ट भी भर दी जाएगी। जिससे पंडाल में बैठे छात्र -छात्राओं और ग्रामीणों के चहरे पर खिले। वही प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस ओलंपिक में दादा पोता भी खेल सकता है उम्र की कोई बंधन नहीं है। यह आयोजन पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा करवाया जा रहा है वही पूरे प्रदेश में गांव की प्रतिभाओं को खेलने का मौका मिल सके जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें सरकारी नौकरी में बोनस अंक मिलेंगे खिलाड़ियों को जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वही मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि जिस विद्यालय में 500 छात्राये होगी वहाँ कॉलेज खोल दिया जाएगा। वहीं मंडाना कस्बे में स्कूल में 500 छात्राएं होगी तो यहां भी कॉलेज खोल दिया जाएगा। वही क्षेत्र की मुख्य समस्या सिचाई के लिये पानी की चम्बल लिफ्ट सिचाई योजना के लिये मुख्यमंत्री से बात कर योजना को पास करवाने का अगले बजट में पूरा भरोसा दिलवाया।वही ग्राम पंचायत मांदलिया में सहायक जिला कलेक्टर पार्थवी ने शुभारंभ किया व प्रतियोगिता में कबड्डी व खो खो के मैच खेले गए। भंवरिया ग्राम पंचायत में प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच कजोडिलाल गुर्जर ने किया।  कबड्डी व खो- खो के मैच खेले गये। वही ग्राम पंचायत काल्याखेड़ी में प्रतियोगिता का शुभारंभ एनआईसी हेड मुकेश झा ने किया। कबड्डी व खो-खो के मैच हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: