राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्युज)। उपनिदेशक कोटा ने जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पिएचसी पहुंच लू-तापघात से बचाव की ली जानकारी जिले में बुधवार को प्रभारी अधिकारी उपनिदेशक कोटा डॉ विजय मित्तल ने लू-तापघात संबंधित चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जरूरी दवाओं के इंडेंट और उपलब्धता की जानकारी भी ली।   बूँदी बीसीमो डॉ राजीव वर्मा, तलेड़ा बीसीमो डॉ आशीष अग्रवाल सहित अन्य जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी भी उनके साथ थे।

अधिकारियों की यह टीम सबसे पहले तलेड़ा ब्लॉक की सीएचसी तलेड़ा पहुंची और इसके बाद पिएचसी बरुधन और सीएचसी नमाना में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रभारी अधिकारी डॉ मित्तल ने लू-तापघात वार्ड का जायजा लिया और वार्ड में  व्यवस्थाओं को दुरूस्त पाया। जहाँ कुछ कमी सामने आई उसे दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए कूलर-एसी आदि की व्यवस्था आवश्यक रूप से रखना जरूरी है। हीट स्ट्रोक के मरीज आने पर तुरंत उपचार शुरू करें, अनावश्यक देरी नहीं करें।साथ ही प्रत्येक चिकत्सा संस्थान मै नल वाली मटकी और गिलास भी अवश्य रखे क्योंकि वाटर कूलर का पानी जल्दी खत्म होने पर मटके का पानी काम मै आ सके। उपनिदेशक कोटा डॉ विजय मित्तल ने जिला अस्पताल, बूँदी का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ने लू-तापघात वार्ड का निरीक्षण किया।भर्ती मरीजों से मिल रही सेवाओं का फीडबैक भी लिया इसके बाद उपनिदेशक ने जिला चिकित्सालय मै लू ताप घात के लिए बने वार्ड का निरीक्षण किया।  उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को तुरंत राहत देना जरूरी है। इसलिए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए। जिला अस्पताल के निरिक्षण के दौरान पीएमओ डॉ प्रभाकर विजय सहित जिला अस्पताल का स्टॉफ उपस्थित रहा!  सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया की मौसमी बीमारियों की समीक्षा एवं मौसम विभाग के पूर्वनुमान के. चलते प्रदेश मै बढ़ती भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए नागरिकों को तुरंत गुणवत्तपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से  राज्य स्तर से जिले की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गए थे जो जिला एवं ब्लॉक मै निरिक्षण कर पाई गई खामियों को दूर करवाएंगे इसी क्रम मै जिले के प्रभारी अधिकारी कोटा जोन के उपनिदेशक डॉ विजय मित्तल बने उन्होंने पूरा दिन फिल्ड मै निरीक्षण के बाद शाम को स्वास्थ्य भवन में जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, जहां जिले में पड रही भीषण गर्मी और लू-तापघात के मद्देनजर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की साथ ही निरिक्षण मै सामने आई खामियों को तुरंत सुधारने के निर्देश भी दिए । स्वास्थ्य भवन मै चल रही बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पताल आते ही सबसे पहले अनावश्यक देरी किए उपचार शुरू करें। रिकॉर्ड संधारण करें और जरूरी दवाओं की उपलब्ध सुनिश्चित करें। दवाओं का इंडेंट समय पर करते रहें ताकि दवाएं उपलब्ध हो सकें। निचले स्तर तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना हम सब की जिम्मेदारी है। बैठक में डिप्टी सीएमेचो डॉ कमलेश शर्मा, आरसीचो डॉ सतीश सक्सेना सहित अन्य अधिकारी एवं आईडीएसपी, डीपीएम यूनिट के सदस्य  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: