माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। पीईईओ बासनपीर जूनी के अन्तर्गत आने वाले समस्त सस्ंथा प्रधानों की मासिक बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य /पीईईओ  मुकेष कुमार बारूपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को राउमावि भागू का गांव में किया गया।

इस अवसर पर जिसमें नवप्रवेष व नामांकन वृद्वि, ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर उनको विद्यालय से जोडना, निषुल्क पाठय पुस्तक और कार्यपुस्तिका का शतप्रतिषत वितरण कर पोर्टल पर अपलोड करना, राजस्थान मे षिक्षा के बढते कदम के कार्यक्रम की सफल क्रियान्वति ,षालादर्पण संबंधी अपडेषन, गरिमा पेटिका, चाईल्ड राईट्स क्लब की स्थापना, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः15 बजे छात्र-छात्राओं द्वारा निर्धारित समयावधि में देषभक्ति के गीतों का गायन, विभिन्न मदों से प्राप्त राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र व विद्यालय के लिये खर्च करने पर की चर्चा की गई। 

बैठक में राबाउप्रावि भागू का गांव के संस्था प्रधान फरीद मोहम्मद, राउप्रावि बासनपीर दक्षिण के संस्थाप्रधान रामचन्द्र लीलड़, राउप्रावि थईयात के संस्थाप्रधान राजेष कुमार भाटिया, राप्रावि जैरात के संस्थाप्रधान धर्मेन्द्र कुमार, राप्रावि खान मोहम्मद की ढाणी के संस्थाप्रधान देवेन्द्र सिंह यादव, राप्रावि बम्बरो की ढाणी के संस्थाप्रधान पदमदान, राप्रावि अमराणियों की ढाणी के संस्थाप्रधान खेंवराराम मासिक सूचनाओं के साथ एवं बैठक में तनेराव सिंह भाटी, विनोद कुमार पुरोहित तथा महेष कुमार उज्जैनियां उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: