राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। मांधाता बालाजी मेला आयोजन समिति से जुड़े कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा 1 से 4 जनवरी मेले आयोजन को लेकर श्री मांधाता बालाजी मेला स्थल पर पहुंच कर मेला समिति के प्रभारी पितांबर शर्मा, सुनील हाड़ोती व संरक्षक टिकम जैन, विजयंत आमेरा, महावीर मोदी के नेतृत्व में मेला मार्ग को सुव्यवस्थित सुधारने एवं मेले परिसर में मेला लगाने से सम्बंधित दुकानों के लिए जगह वह अन्य व्यवस्थाओं की व्यवस्था  देखी गई।

समिति द्वारा बालाजी के दर्शन करने के लिए निर्धारित कच्चे मार्ग को सुव्यवस्थित करने हेतु वन विभाग के सहयोग से शहरी मनरेगा की पचास लेबर मेला मार्ग को उचित व्यवस्थित करने के लिए निर्धारित करवाई गई।

स्वयं समिति सदस्यों द्वारा मेला मार्ग के लिए श्रमदान किया गया। इस दौरान समिति से जुड़े संयोजक संदीप श्रृंगी,सहसंयोजक सर्वदमन शर्मा, हर्षवर्धन भटनागर , कालु कटारा,संदीप देवगन, नितेश शर्मा, गौरव वर्मा, राजेश खोईवाल, लखन नामा,गौरव भटनागर, पप्पू गुर्जर,नवजीत वशिष्ठ, गोरव शुक्ला, पूरणमल लालावत, नवदीप नायक, मयंक वर्मा, अमन गोस्वामी, अर्जुन गुर्जर, गोल्डी वर्मा, हनुमान वर्मा, आदि सदस्य उपस्थित रहे यह जानकारी श्री मांधाता बालाजी मेला आयोजन समित प्रवक्ता प्रशांत मोदी द्वारा जारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: