चार दिवसीय मेलों का आज तेजाजी मेले से होगा आगाज़

प्रेम शंकर शांत 

अंता (मातृभूमी न्यूज़)। तेजादशमी एवं डोल एकादशी पर  लगने वाले मेलों का आगाज सोमवार को तेजादशमी से होगा। नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तुफा खान, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मीणा, तेजाजी मेला समिति अध्यक्ष पार्षद अनिता गूर्जर, डोल मेला समिति अध्यक्ष पार्षद संतोष गालव व श्री वीर हनुमान मेला समिति के अध्यक्ष नन्दकिशोर नायक ने संयुक्त रूप से बताया की चार दिवसीय मेलो का आगाज 5 सितंबर सोमवार तेजादशमी से होगा जहां खेमजी तालाब किनारे आयोजित दो दिवसीय मेले में पहले दिन भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

दूसरे दिन मंगलवार 6 सितंबर को रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम होगा जिसमें मिस वॉइस ऑफ इंडिया फेम पूजा ठाकरे, बोलीवुड कलाकार श्वेता प्रिय दर्शिनी एंड पार्टी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह डोल एकादशी पर नगरपालिका एवं श्री महावीर हनुमान समिति बमोरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेले के पहले दिन 7 सितंबर बुधवार को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन व सुरेश अलबेला लाइट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें हास्य सम्राट राष्ट्रीय कवि सुरेश अलबेला, कवि सम्मेलन के संयोजक देवेंद्र वैष्णव अंता, हास्य कवि नंदकिशोर अकेला आलोट मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय कवि गीतकार मेघ श्याम मेघ दिल्ली, राष्ट्रीय कवि  जी न्यूज फेम कवि युद्ध फैजान हिंदुस्तानी खिलचीपुर मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय कवयित्री गीत गणगौर मीनू शर्मा भीलवाड़ा, हास्य धमाका डालचंद मनमौजी ब्यावरा मध्य प्रदेश, वीर रस के राष्ट्रीय कवि परमानन्द दाधीच झालावाड़ एवं हास्य कवि सम्मेलन संचालक राज शेखावत पिलानी झुंझुनू कवि सम्ममेल में अपनी प्रस्तुति देंगे वहीं मेले के दूसरे दिन 8 सितंबर गुरुवार को स्टार नाइट कार्यक्रम आयोजित कियााा जाएगा इसमें मॉडल एवं हरियाणवी कलाकार शिल्पा वर्मा, राजस्थानी फिल्म कलाकाार आरोही नायक, एंकर कुमार नील मुंबई सिंगर एस भारती सहित अन्य कलाकारों द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। ज्ञात रहेे है की इस बार नगरपालिका द्वारा मेलों को ऐतिहासिक एवं भव्य रूप प्रदान करने के भरपूर प्रयास किये जा रहे है। नगरपालिका चैयरमेन मुस्तुफा खान द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: