राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। आज ग्राम खोड़ी व सोरन में वीर तेजाजी महाराज के मेले का शुभारंभ हुआ व तीन दिवसीय  मेले में होने वाली खेलकूद प्रतियोगितावो को फीता काटकर शुरू करवाया। मेले में मुख्यअतिथि कृष्णा माहेश्वरी प्रधान हिंडौली, अध्यक्षता अर्चनाकंवर सदस्य पंचायत समिति हिंडोली, विशिष्ट अतिथि राम सिंह मीणा सरपंच सांवतगड़, भेरू प्रकाशमाहेश्वरी पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा, कुंज बिहारी नागर मण्डल अध्यक्ष भायुमो दवलाना, लटूर लाल बैरवा उप सरपंच रहे। पसस अर्चना कंवर ने पंचायत समिति के माध्यम से मेला प्रांगण में 7 लाख रुपए की घोषणा की। सरपंच रामसिंह मीणा ने खोड़ी मेला प्रांगण में सुलभ शौचालय बनवाने की बात कही। ग्राम सोरण में पससअर्चना कवर ने मैन रोड से तेजाजीमहाराज तक सीसी सड़क बनवाने की घोसना की अन्त में मेला कमेटी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: