दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज)। मदनी वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी की ओर से मोहर्रम पर चंबल गार्डन मौलाना अब्दुल कलाम सामुदायिक भवन के पास रक्त दान शिविर लगाया गया।

मदनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल कयूम ने बताया शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया यह रख थैलासीमिक्स पीड़ित बच्चों व जरूरतमंद लोगों के काम आएगा। इस शिविर में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष हाजी अब्दुल रज्जाक अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी, पार्षद सलीना शेरी, मुहम्मद अख्तर, मोहम्मद आसिम, वक्फ कमेटी कोटा के अध्‍यक्ष साबिर भाटी ने रक्त दाताओं को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजहर अंसारी, मोहम्मद शफी, शेरखान, मतीन अंसारी, साजिद, जावेद, अनवर हुसैन, जाकिर हुसैन, हजार मोहम्मद, अबू चाचा, अब्दुल रहीम, मोहम्मद रफीक, साबिर हुसैन, समीउद्दीन, साजिद हुसैन, अलाउद्दीन भाई, इरशाद मलिक, स्माइल मिर्जा, रमजानी, अफजल, मारु भाई, शब्बीर भाई, इमरान खान ट्रॉल्स, अमित पटेल, मोहम्मद अली, राजू भाई v समीउद्दीन एडवोकेट सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर 5 क्विंटल हलवे का लंगर भी तक्सीम किया गया और सबील लगाकर शरबत भी पिलाया गया शाम को रोजा इफ्तार भी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: