उदयसिंह यादव

शाहबाद (मातृभूमि न्यूज)। उपखंड क्षेत्र में मंगलवार से गुरुवार शाम तक चले बारिश के इस दौर से कही किसानों की खड़ी पीछे की व अधिक अवधि वाली फसल जिन्हे अभी पानी की चाहत तथा जो खेत सरसों बुवाई के लिए तैयार खेतों में पानी लगने से कहीं किसानों के चेहरे खिले तो कहीं जगह पहले बुवाई कर बोयी गई खरीफ की फसल 60 दिन वाली सोयाविन व उड़दी जिनका कटना शुरू हो गया तथा अब काटने वाले हैं उन किसानों के चहरो पर मायुसी सी छा गई।

शाहबाद उपखंड क्षेत्र में मंगलवार से शाम से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरी रात सुबह बुधवार तक दिन रात कभी धीमी तो कभी झमाझम तो कभी तेज रफ्तार चलती रही। गुरुवार सुबह थोड़ी बौछार के साथ विराम देते हुए दिन के 3 बजे फिर से करवट ली। जिससे क्षेत्र के नदी नालों में उफान आ गय। वहीं ज्यादातर किसानों के चेहरे खिले देखने को मिले हैं क्योकिं इस बारिश से किसानों की खड़ी फसलों में काफी फायदे की उम्मीद है वहीं आगामी सरसों एवं गेहूं चना आदि की फसल में भी काफी फायदा होगा तथा आगामी फसल अच्छी होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। वही तीन दिन की लगातार बारिश ने कहीं लोगों की दुकानदारी जैसे धन्धो में भी इनकम का प्रभाव पड़ा है। बारिश ने घरों से निकलना दुर्लभ कर दिया। बारिश के इस दौर में हाट बाजारों में भी कम लोग देखने को मिले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: