महावीर मूंडली

मांगरोल (मातृभूमि न्यूज़)। क्षेत्र के बोहत कस्बे की ग्राम पंचायत कहने को तो आदर्श ग्राम पंचायत है लेकिन यहां पर दाह संस्कार करने की व्यवस्था ही ठीक  से नहीं है अन्य व्यवस्थाएं की तो क्या कहना वैसे तो बोहत ग्राम के चारों तरफ चार मुक्तिधाम हैं लेकिन चारों में तीन मुक्तिधाम अवस्थाएं के शिकार है मालियो की तरफ वाले मुक्तिधाम में पानी निकास अवरूद्ध होने से कीचड पानी से घिरा हुआ है इसलिए दाह संस्कार करने जाने वाले लोगों को काॅफी कठिनाईयो का सामाना करना पडता है वही काजडा की तरफ वाले मुक्तिधाम में तो जाने का रास्ता ही नहीं है और टिन सेट भी विलीन है ग्रेड की तरफ वाले मुक्तिधाम में टीन उडे हुए है जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियो देखरेख के अभाव में गुणवत्ता युक्त निर्माण नहीं होने के कारण मुक्तिधाम अव्यवस्थाओं के शिकार हो रहे हैं व्यवस्थाओं को ठीक तरफ  से संचालित जिम्मेदार व्यक्तियो का समय पर ध्यान नहीं देने से मुक्तिधाम की समस्याएं गहराती जा रही है है बारिश में अगर किसी की मृत्यु हो जाए तो उसका दाह संस्कार करने में परिजनो व ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह नजारा यहाॅ शुक्रवार को वयोवृद्ध रामकरण मीणा की मृत्यु होने पर जब परिजन व ग्रामीण मुक्तिधाम दाह संस्कार के लिए पहुंचे तो तो मुक्तिधाम परिसर मे पानी व कीचड भरा हुआ था बडी मुश्किल से दाह संस्कार स्थल पहुंचे ग्रामीणो ने तो दीवार के उपर चल कर रस्ता पार किया पूर्व सरपंच ओम प्रकाश सुमन, पवन सुमन, चन्द्र प्रकाश मीणा आदि ने बताया  अगर पंचायत प्रसासन समय पर पानी निकास पर ध्यान दिया जाता तो मुक्तिधाम की यह दुर्दशा नही होती अव्यवस्थाओ से ग्रामीणो मे आक्रोश है सरपंच बाबूलाल चंदेल ने बताया मुक्तिधामो की समस्याओ से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत मे विभिन्न प्रस्ताव स्वीकृत हो गये है बारिश के बाद नाला निर्माण किया जायेगा अभी पानी निकास व्यवस्था हेतु अतिक्रमण मुक्त कर नाला खुदाई करवाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: