जिले की नर्सेज की समस्याओं से भी करवाया अवगत

राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत एव राज राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत ने संयुक्त रूप से बून्दी के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधीकारी डॉ ओ पी सामर का स्वागत कर जिले के नर्सेज पैरामेडीकल स्टाफ आशाओं एव सी एच ओ की समस्याओं से अवगत करवा कर उनके त्वरित समाधान की मांग की।

ज्ञापन में बून्दी ब्लॉक के नर्सेज पैरामेडीकल आशाओं के रुके हुवे वेतन का भुगतान सी एच ओ की विभिन्न समस्याओं जिले की ए एन एम /एल एच वी की समस्याएं जजावर सी एच सी में पूर्व में कार्यरत रही नर्सिंग अधीकारी गरिमा बैरवा के वेतन स्थिरीकरण नोशनल लाभ प्रकरण नीम का खेड़ा में कार्यरत कार्मिक का वर्ष 2016 में दो माह का रुका हुआ वेतन सेवा सत्यापन जिले के नर्सेज के लंबित वेतन स्थिरीकरण का निस्तारण शामिल है। ज्ञापन के दौरान महासंघ जिलाध्यक्ष अनीस अहमद, महामंत्री अरुण शर्मा, नर्सेज एसोसिएशन की जिला संयोजिका ममता अजमेरा, जिला महामंत्री जितेंद्र चंदेल, ए एन एमएल एच वी प्रकोष्ठ की रामेश्वरी सोनी, ममता शर्मा, आशा सहयोगिनी संघ एकीकृत की जिलाध्यक्ष रेखा पराशर, जाहिदा बानो, नर्सेज एसोसिएशन के मनोज तिलकर, रामकिशन बैरवा, गरिमा बैरवा, प्रवीण शर्मा, सी एच ओ संघटन से भुवनेश खरेडिया शामिल रहे। यह जानकारी संघटन के प्रवक्ता मनीष जेन ने मीडिया को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: