नायक जाति को नायका करने पर समाज में आक्रोश

नियमों के विरुद्ध जाकर कर दिया जाति के नाम में बदलाव

नायक समाज को एसटी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग

फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। प्रदेश व्यापारी आह्वान पर नायक समाज ने जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश भाटी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि राज्य में एक ही जाति को अलग-अलग धडो में बांट देने के चलते समाज के आधे लोग एसटी में शामिल है,तो कई एससी में शामिल है।

युवा प्रदेशाध्यक्ष रोहित नायक सरकार ने बताया कि हजारों युवा जनजाति के लाभ से वंचित हो गए। नायक जाति को नायका बनाये जाने पर हजारों युवाओं में आक्रोश है! एसटी प्रमाण पत्र को लेकर 2013 मैं सुप्रीम कोर्ट ने भी माना था कि दोनों एक ही जाति के हैं इसे एक ही माना जाए,परंतु राज्य सरकार ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया इस कारण आज भी समाज के लोग एसटी के प्रमाण पत्र में शामिल नहीं हो सके! 

राजेन्द नायक(बामला) व मोनू नायक ने बताया कि अगर सरकार ने इस बार प्रमाण पत्र पर ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन नायक समाज के लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

इस मौके पर, मदन लाल नायक, बंटी नायक (माथनी), श्याम नायक, धर्मराज नायक(कोटा), चेतन नायक, महावीर नायक, गोलू, नंदकिशोर एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: