राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। गुरुवार को राजस्थान सनाढ्य आदि गौड ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के तत्वाधान में महर्षि गुरु वशिष्ठ जयंती महोत्सव 2022 का आयोजन होगा। जिला अध्यक्ष राजेंद्र डिंगल एवं संयोजक सतीश शर्मा ने बताया कि दोपहर 12:15 बजे गुरु वशिष्ठ पूजन का आयोजन होगा वैदिक मंत्रोचार पद्धति द्वारा महर्षि गुरु वशिष्ट जी का पूजन किया जाएगा उसके बाद दोपहर 1:00 बजे प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन होगा इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाज की प्रतिभाओं को सम्मान से नवाजा जावेगा एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा दोपहर 3:00 बजे गुरु वशिष्ट जी पर व्याख्यान विचार गोष्ठी का आयोजन होगा।

प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि साईं काल 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा एवं वाहन रैली का आयोजन होगा महर्षि गुरु वशिष्ठ भगवान की शोभा यात्रा गणगौर होटल से प्रारंभ होगी यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई गणगौर होटल से लंका गेट  कैन सिंह चौराहा होते हुए हनसा देवी माता जी के मंदिर मार्ग से होती हुई कोटा रोड इंदिरा मार्केट अहिंसा सर्किल होती हुई सर्किट हाउस से खोजा गेट होती हुई पुनः गणगौर होटल चित्तौड़ रोड पहुंचेगी उसके बाद 101 दीप को द्वारा महा आरती का आयोजन होगा महर्षि गुरु वशिष्ठ भगवान का रथ सजे धजे घोड़े बैंड ढोल नंगा रे डीजे रूद्र पाठ करते हुए पंडित ध्वज पताका ए मंगल गान करती हुई पीले वस्त्रों से सुसज्जित महिलाओं का का किला श्वेत वस्त्रों एवं केसरिया दुपट्टा से सुसज्जित पुरुषों का काफिला दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों से सुसज्जित वाहन रैली इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगी सायंकाल 7:00 बजे महा प्रसादी का वितरण होगा। मंत्री महेश शर्मा, सहसंयोजक संजय शर्मा, सहसंयोजक कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, संरक्षक हरिनारायण शर्मा, किरण शर्मा, रितेश सनाढ्य मंत्री, जगदीश जोशी, सुवासा राजेश्वर शर्मा, विकास दीक्षित, भूपेंद्र सनाढ्य, राजेंद्र शर्मा, बैंक धनंजय शर्मा, संतोष कटारा व कुसुम शर्मा ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में गुरु वशिष्ठ जयंती महोत्सव के कार्यक्रम एवं शोभायात्रा में समाज बंधुओं से पहुंचने का आह्वान किया यह जानकारी प्रेस को प्रवक्ता नूतन तिवारी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: