427 मरीजो की जांच 221 नेत्र लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित

राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। भारत विकास परिषद शाखा बारां के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि परिषद का निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन खंडेलवाल धर्मशाला में किया गया उक्त शिविर में 427 मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं ऑपरेशन हेतु 221 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया।

परिषद के सचिव हितेश खंडेलवाल ने बताया कि आज का शिविर स्वर्गीय रामगुण देवी कौशल्या गौतम धर्मपत्नी सुभाष चंद्र शर्मा (सालपुरा वाले) व परिवार जन द्वारा आर्थिक सहयोग से लगवाया गया, साथ ही गुप्त दान दाता से प्राप्त कंबल को सभी मरीजों को निशुल्क वितरित किया गया परिषद कोषाध्यक्ष राजेंद्र डंग शिविर प्रभारी पवन गौतम रवि प्रकाश अग्रवाल के अनुसार भीषण ठंड के बावजूद शिविर में मरीजों का उत्साह देखते बन रहा था परिषद के रमाकांत गुप्ता ने बताया कि उक्त शिविर मैं ऑपरेशन योग्य मरीजों को कोटा डीडी नेत्र संस्थान नया नोहरा ले जाकर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा एवं उसके पश्चात परिषद द्वारा काला चश्मा देकर बारा छोड़ा जाएगा परिषद के सदस्य ओम प्रकाश खत्री, हितेश बत्रा, जय प्रकाश विजय के अनुसार डॉ अमनदीप कौर डीडी नेत्र संस्थान कोटा के द्वारा मरीजों की जांच की गई 20 दिन के पश्चात उक्त मरीजों को नंबर के चश्मे भी वितरित किए जाएंगे चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी रघु नंदन गुप्ता के अनुसार परिषद का यह निशुल्क 62 वा नेत्र चिकित्सा शिविर है शाखा द्वारा लगातार नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं आज के शिविर में प्रवीण बंसल ,मनोज मित्तल दिनेश गर्ग, राम बंसल महावीर महेश्वरी हेमराज जैन डॉ वीरेंद्र मथुरिया, हितेश मारू, हरिओम अग्रवाल,आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: