किसान पदयात्रा को हाडौती नव निर्माण परिषद का समर्थन 

राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। आज दिनांक 29-08-2022 बारां हाडौती नव निर्माण परिषद के संभाग उपाध्यक्ष विजय गोचर ने बताया की हाडौती के विकास के लिए और केशवराय पाटन क्षेत्र के किसानों के हित के लिए क्षेत्रीय किसानों द्वारा केशवराय पाटन शुगर मिल के पुनः संचालन की मांग लंबे समय से की जा रहीं हैं। जिसके लिए लगातार आंदोलन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 30 अगस्त से शुगर मिल गेट से मुख्यमंत्री आवास जयपुर तक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। हाडौती नव निर्माण परिषद किसानों के इस आंदोलन में उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर परिषद के संभाग अध्यक्ष राकेश निर्मल सेन ने कहा की किसान शुगर मिल के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहें हैं। इससे पूर्व कई बार धरना दिया जा चुका और किसान नेता गिर्राज गौतम अनशन पर भी बैठ गए थे तब सरकार ने आश्वासन देकर अनशन समाप्त करवाया था परन्तु सरकार ने उसके बाद अभी तक शुगर मिल चलाने का कोई प्रयास नहीं किया है। इसलिए किसानों द्वारा बहरी सरकार को नींद से जगाने के लिए शुगर मिल गेट से मुख्यमंत्री आवास जयपुर तक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है और हाडौती नव निर्माण परिषद के कार्यकर्ता भी किसानों के साथ इस पदयात्रा में शामिल होंगे ।संपूर्ण कोटा संभाग से परिषद के पदाधिकारी 30 अगस्त को शुगर मिल गेट पर पहुंचेगे जहाँ से मुख्यमंत्री आवास तक कूच करेगें । हाडौती नव निर्माण परिषद किसानों की इस लडाई में उनके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: