शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। छबड़ा प्रधान कार्यालय प्रभारी कौशल शर्मा ने बताया कि विगत दिनों से छबड़ा क्षेत्र में हो रही अतिवृष्टि एवं तूफान से किसानों एवं ग्रामीणों को बहुत नुकसान हुआ है किसानों की मक्का सोयाबीन तिल्ली आदि की फसलें पानी में जलमग्न हो गई और कई गांव के कच्चे व वह कोलूपोस् मकान बारिश के कारण धराशाई हो गए सबसे अधिक प्रभावित पार्वती नदी के किनारे बसे गांवों व खेत प्रभावित हुए हैं प्रभावित क्षेत्र में दिलोद पंचायत में आलमपुरा, कड़ी खेड़ी, सोनी, सागोड़ा, कोलू खेड़ा सुंडा, रानी फार्म, अनंतपुरा, मुंडला ग्राम पंचायत में खेड़ी, शेखापुर,कछावन, गुगोर में खेड़ली, गणेशपुरा, व कोटडापार पंचायत में धोलाडा,,कोटडा पार, बिदनवास, अल्लापूरा गोडियामेहर, ढीमरपुरा, कराडियापार, बुआखेड़ी में गोडियाचारण,भुवाखेड़ी तीतरखेड़ी पंचायत में चौकी, अकोदिया पार, तीतर खेड़ी, अरनियापार, कराडिया पार फलिया ग्राम पंचायत में खुरई, प्रमुख है गांव में मैं हुए नुकसान के लिए इस संदर्भ में विधायक प्रताप सिंह सिंहवीं एवं प्रधान हरिओम नागर ने जिला कलेक्टर से दूरभाष से बात करके शीघ्र सर्वे करा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने की बात कही एवं स्थानीय अधिकारियों से मौके पर नजर बनाए रखने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: