अशफाक खान 

अंता (मातृभूमि न्यूज़)। गुरुवार को प्रधान प्रखर कौशल द्वारा ग्राम पंचायत खजूरनाकला व जयनगर में जन सुनवाई की गई जिसमें प्रधान प्रखर कौशल द्वारा मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया गया।

प्रखर कौशल द्वारा 3 प्रमुख घोषणाएं की गई जिसमे जिन गांव में शमशान में टिन सेट नहीं है व चबूतरे की व्यवस्था नहीं है या शमशान तक जाने का रास्ता नहीं है जिससे ग्रामीणों को वर्षा ऋतु में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके शीघ्र ही अभियान चलाकर आने वाले वर्षो के अंदर अंदर सभी गांव में टीन सेड और चबूतरे की व्यवस्था जाएगी। साथ ही जिन आंगनबाड़ी में शौचालय की व्यवस्था नहीं है वहां पर शौचालय शीघ्र बनाए जाएंगे।  शिविर के दौरान आवास, अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। ग्राम पंचायत खजूरनाकला में प्रधान द्वारा चार नरेगा जॉब कार्ड भी वितरित किए। ग्राम पंचायत खजूरनाकला शिविर में सरपंच मनभर बाई द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया उपसरपंच देवकरण द्वारा भी स्वागत किया गया और कृष्णावतार एवं ज्ञान प्रकाश द्वारा स्वागत किया गया।  साथ ही जयनगर ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की गई जिसमें पंचायत समिति सदस्य विनीता नागर द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। पंचायत समिति सदस्य विनीता नागर द्वारा प्रधान द्वारा जयनगर में जनसुनवाई कार्यक्रम रखने पर आभार प्रकट किया। साथ ही उनके अभियान की प्रशंसा की। शिविर में सरपंच अभिलाषा नागरद्वारा पुष्प भेंट स्वागत किया गया। शिविर में ब्लॉक लेवल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: