माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। राजस्थान सरकार के शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा जोधपुर के तिंवरी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जोधपुर के सम्भागीय आयुक्त हिमांशु शर्मा ने महात्मा गांधी के विचार की प्रासंगिकता हमेशा रहेगी क्योंकि उन्होंने जो मार्ग देश  को बताया उसे दुनिया ने माना है सत्य,अहिंसा और शान्ति का संदेश पूरी दुनिया ने स्वीकार किया। इस प्रशिक्षण शिविर में गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ बी एम शर्मा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ सतीश राय, सेवाग्राम आश्रम वर्धा के मनोज ठाकरे ने प्रशिक्षण दिया इस शिविर को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जोधपुर के संयोजक अजय त्रिवेदी, सह संयोजक शिवकरण सैनी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जैसलमेर के संयोजक उम्मेद सिंह तंवर, सह संयोजक रुपचंद सोनी, सिरोही के संयोजक राजेंद्र सिंह सांखला, सह संयोजन हरीश परिहार, पाली सह संयोजन  जीवराज बोराणा ने सम्बोधित किया इस शिविर में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जोधपुर सम्भाग के  जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालोर, सिरोही एवं जोधपुर के सही ब्लाक संयोजक एवं सह संयोजकों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया जैसलमेर से दिलिप सिंह सोलंकी बरमसर, जय सिंह परिहार देवा, भरत श्रीमाली, नागेश कुमार, ललीता गर्ग, भोजी देवी, सरिता, नीरमा मेधवाल, जमना प्रजापत, कमला चौधरी, दाड़माराम मेधवाल, कमल कुमार, ठाकुर राम, तेमराज परिहार, लक्ष्मण राम ,  कैलाश राम, मौलाबक्क्ष, नीम्बाराम, राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, देवेन्द्र कुमावत,खीमराज, राजेन्द्र सिंह,  चन्द्रभान सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: