यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। कोटा में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 62 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान रुधव लाहोटी निवासी छावनी को साल 2021 में 6 साल की उम्र में 23 मिनट में वर्ल्ड मैप और 196 कंट्री को स्क्रैच कर इंडिया बुक रिकॉर्ड एवं इंटरनेशनल इंडिया टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने व मुंबई में आयोजित अमेजिंग इंडिया ग्लोबल किड 2021अवार्ड जीतने पर सम्मानित किया।

फिरदौस गोरी निवासी कैसरबाग को चंद्रेसल के नाले में से अपनी जान जोखिम में डालकर मगरमच्छ से गाय की जान बचाने का सराहनीय काम करने पर सम्मानित किया।

ईशा गुर्जर निवासी नगपुरा तहसील लाडपुरा को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

उषा बरदवा, आरके पुरम निवासी को 26 जनवरी 2021 को 10 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के साथ 72 किलोमीटर साइकिलिंग कर राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने तथा अंतरराष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का सराहनीय कार्य करने व साइकिलिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने पर सम्मानित किया गया।

मनीष गुर्जर, निवासी महावीर नगर प्रथम को साल 2022 में भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा अंडर 15 राष्ट्रीय ओपन रैकिंग कुश्ती प्रतियोगिता बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

वेन्या शर्मा, निवासी रामपुरा को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय कार्यक्रमों में कथक नृत्य प्रस्तुत करने पर सम्मानित किया गया।

शोएब खान, शास्त्री नगर दादाबाड़ी कोटा को 11वीं फेडरेशन कप सीनियर मेंस बॉडी बिल्डर्स नेशनल प्रतियोगिता 2022 में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

प्रकाश चंद अहीर बोरीना ग्राम पंचायत हाथियाखेड़ी, उपखंड क्षेत्र रामगंजमंडी में नदी, कुएं, तालाब में लोगों को डूबने से बचाने के साहसिक कार्य करने पर सम्मानित किया।

साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ममता कुमारी तिवाडी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल,वरिष्ठ व्याख्याता प्राणीशास्त्र, जेडीबी कॉलेज कोटा डॉक्टर फातिमा सुल्ताना, सह आचार्य, नवीन चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज कोटा डॉक्टर पंकज कुमार जैन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय, प्रदीप चौधरी, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला खंड सांगोद, कमल कुमार शर्मा,सह आचार्य वनस्पति शास्त्र राजकीय महाविद्यालय कोटा अंजू कपूर, खंड विकास अधिकारी, पंचायत समिति इटावा गोपाल लाल मीणा, विषय विशेषज्ञ (पौध-व्याधि) कृषि विज्ञान केंद्र बोरखेड़ा, रूप सिंह, एमबीएस अधीक्षक, डॉक्टर दिनेश वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका इटावा राजू लाल मीणा समेत 62 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: